लुधियानाः पंजाब सरकार के आदेशों पर विजिलेंस द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत विभाग ने लंबरदार को काबू किया है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त लंबरदार एक सफाई कर्मी से प्रति माह पैसे ले रहा था। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत उनके विभाग को दी। पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजीलेंस की टीम ने नगर निगम ज़ोन-बी, लुधियाना के लंबरदार को काबू किया है।
व्यक्ति की पहचान संजय कुमार, निवासी सरपंच कॉलोनी, कुलियेवाल, लुधियाना के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि संजय सफाई कर्मी से 6 हजार रुपए प्रति माह रिश्वत मांग ले रहा था। मामले की जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई एलआईजी कॉलोनी, जमालपुर के रहने वाले नगर निगम के सफाई सेवक संदीप द्वारा शिकायत दर्ज करवाने के बाद की गई। शिकायत में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उपरोक्त संजय कुमार उसके हाजिरी लगाने और हाजिरी का रिकॉर्ड रखने के लिए मासिक रिश्वत देने की मांग करता था।
उन्होंने आगे बताया कि इस उद्देश्य के लिए इस आरोपी ने पिछले 2 सालों में अब तक उससे 1,40,000 रुपये वसूल किए हैं। अपने दावों को साबित करने के लिए शिकायतकर्ता ने आरोपी के साथ रिश्वत की मांग से संबंधित रिकॉर्ड की गई बातचीत भी ब्यूरो को पेश की। प्रवक्ता ने आगे कहा कि शिकायत की पूरी जांच के बाद लगाए गए आरोप सही पाए गए, जो मौखिक और दस्तावेजी दोनों सबूतों द्वारा समर्थित थे। इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो ने उपरोक्त आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत विजिलेंस ब्यूरो के थाना लुधियाना रेंज में मामला दर्ज किया है। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले की आगे जांच जारी है।