फिरोजपुरः शहर के मल्लांवाला के फत्ते वाला गांव में नशे की ओवरडोज से एक 34 वर्षीय युवक की मौत का मामला सामने आया है। जानकारी देते परिवार ने बताया कि उनका बेटा राणा सिंह (34), जो दिहाड़ी मजदूरी करता था, शादीशुदा था। घर वाले उसे काम पर छोड़कर आए थे। वहां पर ही युवक ने नशीला इंजेक्शन लगा लिया जिसकी ओवरडोज से उसकी मौत हो गई। इस दौरान राणा का शव दुलेवाला गांव के पास मिला। वह लंबे समय से नशे का आदी था।
परिवार का कहना है कि गांव में खुलेआम नशा बिकता है और उसे नशा करने से रोकने वाला कोई नहीं है। युवक को कई बार नशा करने से रोका गया, लेकिन वह नशे की आदत नहीं छोड़ पाया, जिस कारण आज उसकी मौत हो गई।मृतक युवक राणा सिंह के परिवार का कहना है कि गांव में नशा बंद होना चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। आज उनके बेटे की मौत हो गई है। भविष्य में किसी और का बेटा नशे की लत के कारण न जाए। इसलिए नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।