अमृतसरः पंजाब सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल आज सचखंड श्री हरिमंदर साहिब में माथा टेकने पहुंचे। बीते दिन कुलदीप धालीवाल ने कैबिनेट रैंक से इस्तीफा दिया था। वहीं श्री दरबार साहिब में माथा टेकने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में अपने मन की बात साझा की। कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा, “आज वह गुरु रामदास जी के चरणों में माथा टेकने आए हैं।
गुरु की कृपा से ही वह विधायक बनें, साढ़े 3 साल पंजाब कैबिनेट में मंत्री रहे। इस दौरान उन्हें पंजाब के लोगों की सेवा करने का मौका मिला। आज वह गुरु साहिब का धन्यवाद करने और अगले मिशन के लिए आशीर्वाद लेने आए हैं।” उन्होंने कहा कि वे अमेरिका छोड़कर पंजाब को रंगला पंजाब बनाने के इरादे से आए हैं और यह मिशन मंत्री पद से हटने के बाद भी जारी रहेगा।
धालीवाल ने अपनी नीयत पर दृढ़ता दिखाते हुए कहा, “वह अब भी लोगों की सेवा करते रहेंगे, उनके भले के लिए काम करके दिखाएंगे।” विरोधियों के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, “जो लोग सालों से केवल तंज कसते आ रहे हैं, उनके पास कोई व्यवहारिक काम नहीं है। हमने तीन सालों में काम करके दिखाया है और आगे भी करेंगे।” पूर्व मंत्री ने अंत में कहा कि वे सीधे राजनीति के पक्ष में हैं और गुरु रामदास जी की कृपा से पंजाब में सच्चाई, विकास और जवाबदेही के लिए अपनी जिंदगी समर्पित करते रहेंगे।