लुधियानाः आजाद नगर में 30 अक्तूबर को 21 वर्षीय युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ोसी की किचन कपबोर्ड (अलमारी) से शव मिला था। शव की हालत इतनी खराब थी कि बदबू आ रही थी। शव को कंबल में लपेट कर बदमाश कंपबोर्ड में छिपा कर फरार हो गया। 3 दिन बाद जब शव के पोस्टमार्टम में कई खुलासे हुए। सूत्रों मुताबिक युवती के गले को करीब 17 CM लंबाई से काटा गया है। जिस कंबल में उसका शव पड़ा मिला उसी कंबल में हत्यारे ने वारदात में इस्तेमाल किया खंजर रख दिया। आम चाकुओं की जगह यह खंजर कुछ बड़ा है और इसकी हत्थी पर लकड़ी का हेंडल बना है। खंजर पर हत्यारे अंगुलियों के निशान है जिसे फारेंसिक टीम के सुपुर्द किया जाएगा।
Punjab News: ज्योति कत्लकांड में कंबल से चाकू बरामद, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हो सकते बड़े खुलासे
MORE INFO; https://t.co/d3NJ6SuZZe#PunjabNews#sharemarket #PAKvsAUS #BusAccident pic.twitter.com/9CISeAXDjp— Encounter India (@Encounter_India) November 4, 2024
दरअसल, पोस्टमार्टम दौरान युवती के करीब 10 स्वेप सेंपल लिए गए है, जिन्हें रिपोर्ट के लिए खरड़ भेजा गया है। इन सेंपल से खुलासा हो पाएगा कि हत्यारे ने उससे रेप किया है या नहीं। सूत्रों युवती के शरीर पर पहले कपड़े और अंडरगारमेंट्स तक फारेंसिक जांच के लिए भेजे गए है। युवती के अंडरगारमेंट्स से छेड़छाड़ हुई है जिस कारण डाक्टरों ने स्पेव के सेंपल लिए है ताकि रेप की बारे पूर्ण रूप से जानकारी मिल सके। 3 दिन तक शव कंबल से लपेट कर कपबोर्ड में बंद रहा है जिस कारण शव से बदबू नहीं आई थी। शव की हालत बहुत ही खराब है। उधर, इस मामले में पुलिस मकान मालिक पर एक्शन लेने की तैयारी में है। पता चला है कि जिस मकान में युवती परिवार के साथ रहती थी वहां आरोपी विश्वजीत पिछले 15 साल से रह रहा है लेकिन उसकी वेरीफिकेश नहीं करवाई गई थी।
विश्वजीत की सीसीटीवी फूटेज सामने आने के बाद उसके चेहरे की पहचान करने में पुलिस जुट गई है। फिलहाल देर रात युवती के शव का पोस्टमार्टम हुआ है लेकिन उसका शव अभी भी सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखा है। जानकारी देते हुए मृतका की मां पिंकी ने बताया कि वह अपनी छोटी बेटी को स्कूल छोड़ने गई थी। इस बीच उसकी बेटी कमरे में थी, लेकिन जब वह वापस लौटी तो बेटी कमरे में नहीं मिली। बेटी की काफी तलाश की, लेकिन उसके बारे कुछ पता नहीं चला। पड़ोस में रहने वाले पंडित विश्वनाथ पर शक हुआ क्योंकि वह तीन दिन से कमरे में नहीं आया। आरोपी पहले भी महीने में कुछ दिन ही कमरे में रहता था बाकी दिन वह बाहर ही रहता था।
