अमृतसरः श्रीनगर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का रोष पूरे देश में है। इसी के चलते आज कीर्ति किसान यूनियन द्वारा अमृतसर के भंडारी पुल पर रोष प्रदर्शन किया गया। किसान नेताओं ने कहा कि पहलगाम के सामूहिक हत्याकांड और फिरकापरस्त ताकतों के बहाने कश्मीरी लोगों के खिलाफ फैलाई जा रही नफरत के खिलाफ यह रोष प्रदर्शन किया जा रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मांग की हैं कि पहलगाम हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच की जाए, ताकि सभी को इंसाफ मिल सके। उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध के माहौल को समाप्त करके आपसी बातचीत शुरू की जा सके और बातचीत के माध्यम से इस मुद्दे का हल किया जा सके। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान द्वारा लगाई गई पाबंदियों को समाप्त कर आपसी व्यापार चालू किया जाना चाहिए।
दरअसल, काफी लंबे समय से व्यापार बंद है, उसे चालू किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कश्मीर मामले का हल फौजी तरीके से नहीं बल्कि राजनीतिक तरीके से बातचीत करके करना चाहिए। फौज में भी हमारे किसानों के ही बच्चे हैं, अगर युद्ध होता है तो भी आम लोगों का ही नुकसान होगा। जिसको लेकर किसानों ने मांग की हैं कि इस मुद्दे का हल बातचीत के जरिए किया जाए और आपसी प्यार और भाईचारा बनाकर रखा जाए।

