श्री मुक्तसर साहिब: श्री मुक्तसर साहिब के प्रसिद्ध Kings Cliff Hotel पर ग्राहक ने वेज पेरी पेरी पिज्जा की जगह नॉन वेज पेरी पेरी पिज्जा परोसने के आरोप लगाए है। इस दौरान होटल में भारी हंगामा देखने को मिला। ग्राहक सुखचैन सिंह ने कहा वह डेरा प्रेमी है और सिरसा वाले को मानते है। उन्होंने आज तक नॉन वेज नहीं खाया है और ना ही कभी उनके घर में नॉन वेज आया, ऐसे में वह होटल में नॉन वेज का ऑर्डर क्यों करेंगे। इस दौरान डेरी प्रेमियों ने कहा कि इस नॉन वेज पेरी पेरी पिज्जा खाने से उनका धर्म भ्रष्ट हो गया।
मामले की जानकारी देते हुए तिलक नगर के रहने वाले सुखचैन सिंह ने आरोप लगाए है कि उसने वेज पेरी पेरी पनीर पिज्जा का ऑर्डर किया था। इस दौरान कर्मी को उसने मेन्यू वापिस दे दिया। कर्मी ने कहा कि उनके पास वेज पेरी-पेरी मौजूद है। जिसके बाद ग्राहक सुखचैन का कहना है कि उसने कर्मी से पता करने के लिए भेजा कि 9 इंच वाला पिज्जा है या 11 इंच वाला पिज्जा मौजूद है। लेकिन कर्मी अपनी मर्जी से 11 इंच वाला पेरी पेरी नॉन वेज पिज्जा लेकर आ गया। इस दौरान जब नॉन वेज का विरोध किया तो पहले तो उनकी कोई बात नहीं सुन रहा था।
जिसके बाद अब वह मेन्यू लेकर आ गए और कहने लगे की मेन्यू में वेज पिज्जा ही नहीं लिखा हुआ है। दूसरी ओर इस मामले को लेकर जब होटल के मैनेजर से बातचीत की तो उसका कहना था कि जो मेन्यू में पेरी पेरी पीजा चिकन है तो वह वहीं ऑर्डर लाकर ग्राहक को देंगे। जब मैनेजर से ऑर्डर लेने वाले स्टाफ मेंबर के बारे पूछा तो मैनेजर ने स्टाफ मेंबर को बुला लिया जो ऑर्डर लेकर गया था। कर्मी का कहना था कि पेरी पेरी ही अकेला ऑर्डर दिया था। परिवार का कहना था कि आज उनके साथ जो हुआ आगे से किसी के साथ भी न हो इसलिए वह इन पर कार्रवाई की मांग करते हैं। इन्होंने उनका धर्म भ्रष्ट किया है। इस संबंधी डेरा प्रेमी साधू सिंह, सुखचैन सिंह प्रेमी ने रोष जाहिर करते इस होटल संचालकों पर कार्रवाई की मांग की है।