अमृतसर। शहर के थाना लोपोके के अंतर्गत गांव कोहाला में एक पति द्वारा पत्नी की हत्या कर शव को जमीन में दफनाने का मामला सामने आया है। जहां, शव को ठिकाने लगाने के लिए घर में ही गड्ढा खोदकर जमीन में पत्नी के शव को दफना दिया था। मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों वरयाम सिंह ने नशे की हालत में अपनी पत्नी के सिर पर किसी नुकीली चीज से वार कर हत्या कर दी थी।
जब इसकी जानकारी गांव वालों को हुई तो उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन को घटना बारे सूचना दी। जिसके बाद डीएसपी राजासांसी इंद्रजीत सिंह, लोपोके थाने के एसएचओ अमनदीप सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने जमीन में गाड़े शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिय अस्पताल भेज दिया।
इलाका वासियों ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 15 साल पहले एक प्रवासी महिला से शादी की थी और उसकी कोई संतान नहीं है। वह 15 साल से गांव में रह रहा है, उसका अपनी पत्नी से किसी बात पर झगड़ा हो गया और उसने उसे पीट-पीट कर मार डाला। जिसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए घर में ही गड्ढा खोदकर जमीन में दबा दिया था।
