लुधियानाः जिले में पुलिस ने किडनैपिंग मामले की गुत्थी को 24 घंटों में सुलझा लिया है। दरअसल, 13 अप्रैल को अरविंद उपाध्याय ने पुलिस को शिकायत दी कि शुभम उपाध्याय ICICI हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में सेल्स मैनेजर की नौकर करता है और वह लुधियाना में पत्नी और ससुराल परिवार से मिलने के लिए आया था। ससुराल परिवार से मिलने के बाद वह लगभग रात 8:00 बजे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गया था, लेकिन वह अपने घर दिल्ली वापस नहीं पहुंचा।
डीसीपी सिटी रूपिंदर सिंह ने बताया कि थाना मोती नगर पुलिस ने FIR नंबर 71 दिनांक 16.04.2025, धारा 127(6) BNS (346 IPC) के तहत थाना मोती नगर जिला लुधियाना में मामला दर्ज कर अगली जांच शुरू की। शुभम की पत्नी ने कहा कि उन्हें फिरौती की कॉल आ रही थी। इस दौरान पति ने फोन करके कहा कि 10 लाख रुपए भेजा जाए नहीं तो वह उसे मार देंगे। जिसके बाद शुभम का भाई भी दिल्ली से आ गया और उससे बात की। भाई ने बताया कि उसे भी शुभम का फोन आया और फिरौती की मांग का बता रहा है। एसीपी ने जांच के बाद शुभम को हरियाणा के पिपली से काबू किया गया। जांच में सामने आया है कि किडनैपिंग की साजिश को लेकर शुभम मैसेज के जरिए 10 लाख की मांग कर रहा था।
इस बात का शुभम के भाई को भी नहीं पता था। पूछताछ के दौरान पता चला कि शुभम ने खुद ही किडनैपिंग की कहानी रची हुई थी। शुभम ने काफी लोगों से इंश्योरेंस के नाम पर पैसे ले रखे थे और वह लोगों के पैसे नहीं लौटा रहा था। जिसके चलते उस पर काफी उधार हो गया था। इस दौरान शुभम पर काफी लोन भी था। ऐसे में परिवार के साथ मिलकर उसने किडनैपिंग की साजिश रची। जिसके बाद पुलिस ने मामले में धाराओं को बढ़ाते हुए 127(6) BNS (346 IPC), 308(2), 62 BNS (384, 511 IPC) के तहत गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है।