मोगा: जीटी रोड पर धवन पैलेस के पास खेत में खड़ी नाड़ मे भयानक आग लग गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। आस पास के लोगों ने भी कड़ी मुश्कित कर गेहूं की खड़ी फसल को बचा लिया। यदि आग पर काबू पाने मे देरी हो जाती, तो भारी नुकसान हो सकता था। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
मौके पर पहुंचे नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया। जिस कारण भारी नुकसान होने से बच गया। बता दे कि जिले मे पिछले दो दिनों मे आग लगने की यह पांचवी घटना है।