मोहालीः जीरकपुर के कावड़ियें और सिख नौजवान में हाथापाई होने की घटना सामने आई है। जहां दोनों में हाथापाई में सिख व्यक्ति की पगड़ी उतर गई। घटना की शिकायत थाना जीरकपुर थाने की पुलिस को दे दी गई है। मौके पर मौजूद चश्मदीद ने कहाकि सिख व्यक्ति की पिटाई करने के बाद उक्त कावड़िये मौके से फरार हो गए। व्यक्ति ने कहा कि हलकी से कोहनी लगने को लेकर विवाद हुआ था, हालांकि इस मामूली टक्कर को लेकर माफी भी मांग ली गई थी, लेकिन उक्त कावड़ियें सिख नौजवान से हाथापाई करने के बाद वहां से भाग गए।
वहीं सिख व्यक्ति ने कहाकि 10 से 12 नौजवानों ने उस पर डंडे से हमला किया। इस घटना में उसके सिर पर भी कावड़ियों ने डंडे मारे। जिसके बाद उसने दोस्तों के साथ पीछा करके 3 कावड़ियों को काबू कर लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित ने कहाकि वह काम पर जा रहा था। इस दौरान उसकी कावड़ियों की टोकरी से कोहनी लग गई। जिसके बाद उसने माफी मांग ली थी, लेकिन उसके बावजूद कावड़ियों ने उस पर डंडे से हमला कर दिया।
वहीं काबू किए गए इंद्रजीत सिंह ने कहा कि उसके सिख व्यक्ति के साथ हलकी टक्कर को लेकर विवाद हुआ था। लेकिन उसके बाद उक्त कावड़ियों ने उस पर हमला कर दिया। व्यक्ति ने कहाकि वह उनके साथ जरूर थे लेकिन उन्होंने कोई हाथापाई नहीं की है। हमला करने वाले 5 से 6 नौजवान फरार हो गए। वहीं पुलिस द्वारा पीड़ित सिख नौजवान के बयान दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।