बठिंडा: मानहानि केस में BJP MP और एक्ट्रेस कंगना रनौत के लिए आज का दिन अहम माना जा रहा है। कोर्ट के जारी ऑर्डर के मुताबिक, कंगना को आज खुद पेश होना है, जिससे इस केस में एक बार फिर पॉलिटिकल और लीगल चर्चाएं तेज हो गई हैं।
पिछली तारीख पर कंगना रनौत कोर्ट में पेश नहीं हुई थीं और उनके वकील ने उनकी पैरवी की थी। उस समय कंगना ने पार्लियामेंट सेशन का हवाला देते पर्सनल पेशी से छूट के लिए अर्जी दी थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर करते अगली सुनवाई की तारीख 5 जनवरी, 2026 तय की थी।
मानहानि का केस करने वाली बुज़ुर्ग महिला महिंदर कौर की तरफ से पेश हुए वकील रघबीर सिंह बेनीवाल ने कहा कि कोर्ट पहले ही साफ इंस्ट्रक्शन दे चुका है कि कंगना को अगली तारीख पर खुद पेश होना होगा। कोर्ट ने गवाहों के बयानों को लेकर भी गाइडलाइन दी हैं और एक्स्ट्रा गवाहों को बुलाने के मामले में पहले से जानकारी देने को कहा है।
किसान आंदोलन से जुड़ा विवादित ट्वीट
यह मामला उस समय का है जब केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में किसान धरने पर बैठे थे। उस दौरान कंगना रनौत के एक ट्वीट से विवाद हो गया था। ट्वीट में कंगना ने बठिंडा के बहादुरगढ़ जंडिया गांव की रहने वाली 87 साल की किसान बीबी महिंदर कौर को पैसे लेकर धरने में शामिल होने वाली महिला बताया था।
बीबी महिंदर कौर ने इस ट्वीट को अपनी इज्जत और सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला बताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इसके बाद यह मामला कानूनी रास्ते पर आ गया, जो अब बठिंडा कोर्ट में एक अहम मोड़ पर पहुंच गया है।
कोर्ट के फैसले पर सबकी निगाहें
आज होने वाली सुनवाई से यह मामला और अहम हो गया है। कानूनी जानकार और राजनीतिक हलकों की नजर कोर्ट के अगले कदम पर है, क्योंकि यह मामला सिर्फ कानून तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक संवेदनशीलता से भी जुड़ा हुआ है।