मोगा: थाना मैहना पुलिस ने एक सौतेले पिता को उसकी नाबालिग बेटी के साथ तीन साल तक गलत काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान जगदीश सिंह के रूप में हुई हैं। थाना मैहना के जांच अधिकारी ने इंस्पेक्टर कर्मजीत कौर ने बताया कि मोगा जिले में रहने वाली 15 वर्षीय पीड़िता ने अपने बयान में आरोप लगाया कि कुछ साल पहले उसकी मां ने जगदीश सिंह नामक व्यक्ति से दूसरी शादी की थी उस समय वह मात्र 13 साल की थी।
लगभग तीन साल पहले उसकी माँ का फरीदकोट के सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था। माँ अस्पताल में तीन दिन भर्ती रहीं। इसके बाद वह एक करीबी रिश्तेदार के घर रहने चली गईं। इसी दौरान उसके सौतेले पिता जगदीश सिंह ने मौका पाकर कई दिनों तक उसके साथ गलत काम किया।
इतना ही नहीं पिछले तीन साल से वह लगातार उसके साथ ऐसा कर रहा था। उसे समझ आया कि उसके साथ क्या गलत हो रहा था तो उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉकसो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पीड़िता और आरोपी का सरकारी अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है तथा डीएनए सैंपल भी लिए गए हैं, वही सरकारी हस्पताल की डाक्टर ने बताया कि हमारे पास एक 15 साल की नाबालिग लड़की को लाया गया था, उसका हमने मेडिकल किया है ओर जांच की रिपोर्ट पुलिस को दी जाएगी