लुधियानाः जिले के जगराओं में एसएसपी दफ्तर से कुछ दूरी पर खिलाड़ी का गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल के बाहर अज्ञात लोगों ने कबड्डी खिलाड़ी की गोलियां मारकर हत्या कर दी है। मृतक की पहचान 26 वर्षीय तेजपाल निवासी गांव गिद्दड़विंडी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए है और मामले की जांच में जुट गए।
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने आधे घंटे तक पहले कबड्डी खिलाड़ी को बेरहमी से पीटा और उसके बाद गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। वहीं दूसरी ओर घटना को लेकर लोगों से पूछताछ की जा रही है। हैरानी की बात यह है कि जिस अस्पताल के बाहर हमलावारों ने घटना को अंजाम दिया है, बताया जा रहा है कि उक्त अस्पताल के कैमरे बंद पाए गए।