तरनतारन: पंजाब में गोलियां चलने के मामलों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। वहीं देर रात सरेआम बदमाशों ने कृषि स्टोर में मौजूद युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान सुखविंदर सिंह उर्फ नोनी पुत्र गुरप्रीत सिंह निवासी नौशेरा पन्नुआं के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार नोनी मशहूर कबड्डी खिलाड़ी बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि वह विदेश में बैठे गैंगस्टर सतनाम सिंह सत्ता का चचेरा भाई भी था, जिस पर रंगदारी समेत कई अन्य आपराधिक मामले हैं।
जानकारी के मुताबिक मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, जिसकी करीब 1 माह पहले ही शादी हुई थी। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है कि आखिर इस घटना को किसने अंजाम दिया है। आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। वहीं मृतक के परिजनों ने बेटे की हत्या को लेकर प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।