लुधियानाः जिले में बस स्टैंड के बाहर जुझार बस बेकाबू होकर कई वाहनों से टकरा गई। इस घटना में कई लोग घायल हो गए। मामले की जानकारी देते हुए ट्रैफिक पुलिस कर्मी कुलवंत सिंह ने बताया कि वह ड्यूटी पर तैनात था। इस दौरान अचानक एक्सीडेंट होने के बाद वह भागकर आए और उसने लड़की सहित 3 घायलों को उपचार के लिए ईएसआई अस्पताल में भर्ती करवाया। बताया जा रहा है कि बस की ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ है। इस घटना में बस की टक्कर के बाद वाहनों से लोग काफी दूर जाकर गिरे।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
लोगों ने बताया कि बस नंगल से आ रही थी, इस दौरान बेकाबू बस ने ई-रिक्शा और बाइक को रौंद दिया। इस घटना में 5 से 6 लोगों को गंभीर चोटें आई। घटना के बाद ड्राइवर जसवंत सिंह मौके से फरार है। प्रत्यक्षदर्शी मेवा सिंह ने कहा कि मैं जीरा से लुधियाना एनओसी लेने आया हूं। मैंने देखा कि बस काफी दूर से कुछ लोगों को टक्कर मारती आई। बस की स्पीड काफी तेज थी। बस में लोग भी बैठे हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही जांच अधिकारी ने बताया कि सवारियों से भरी जुझार बस नंगल से आ रही थी और उसने लुधियाना बस स्टैंड जाना था।
इस दौरान बस स्टैंड के पास ई-रिक्शा और 2 बाइकों से टक्कर हो गई। घटना में ई-रिक्शा में सवार सवारियों को चोटें आई है, वहीं वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। जांच अधिकारी ने कहा कि 5 से 6 लोगों को गंभीर चोटे आई है, वहीं बस में सवार यात्रियों को कुछ मामूली चोटें आई है। घटना के दौरान बाइक सवार फिरोजपुर के रहने वाले है और बैंक में बाइक की एनओसी लेने के लिए आए थे और वह भी हादसे का शिकार हो गए। जांच अधिकारी ने कहा कि ड्राइवर फरार है, उसकी तालाश में टीमें लगा दी गई है, जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।