अमृतसरः पिछले कुछ सालों से कुछ लोग अपनी मोटरसाइकिल के पीछे रेहड़ी लगाकर उससे सामान ढुलाई का काम कर अपना रोजगार चला रहे हैं। हालांकि, अन्य चार पहिया वाहनों के चालकों द्वारा इन जुगाड़ू वाहनों का विरोध किया जाता है। वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन भी इसके खिलाफ कार्रवाई कर रहा है क्योंकि आरटीओ में इस तरह से मोटरसाइकिल के पीछे रेहड़ी बांधना वैध नहीं है। पुलिस की कार्रवाई से तंग आकर जुगाड़ू वाहन चालकों ने चक्का जाम कर दिया और अमृतसर के भगतांवाला में विरोध प्रदर्शन किया गया।
जुगाड़ू वाहन चालकों ने बताया कि वे मोटरसाइकिल के पीछे रेहड़ी लगाकर अपना व्यवसाय चलाते हैं और अपना तथा अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं, लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है, जिसके चलते वे आज यहां प्रदर्शन कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि पुलिस उन्हें किसी भी तरह से परेशान न करे। उन्होंने कहा कि पुलिस उन्हें रोककर उनके मोटरसाइकिल के कागजात की जांच कर सकती है।
अगर किसी के पास मोटरसाइकिल के कागजात पूरे नहीं हैं तो पुलिस उस पर कार्रवाई कर सकती है लेकिन ऐसे किसी को तंग करना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर हम ये काम नहीं करेंगे तो अपने परिवार को कैसे पालेंगे। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि इस और सरकार ध्यान दे तथा पुलिस कर्मियों को भी जुगाड़ू वाहन चालकों को तंग करने से रोका जाए।