अमृतसरः जिले में एयरपोर्ट रोड पर ट्रक की चपेट में आने से पत्रकार की मौत हो गई। मृतक की पहचान 44 वर्षीय हरजीत सिंह ग्रेवाल के रूप में हुई है, जोकि सीनियर पत्रकार थे। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार राजस्थान से आए एक तेज रफ्तार ट्रक ड्राइवर ने बिना साइड देखें अचानक ट्रक मोड़ दिया। जिसके कारण भीषण दुर्घटना हो गई और ट्रक की चपेट में आने से हरजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों की सूझबूझ से ड्राइवर और उसके हेल्पर साथी काबू कर लिया गया। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस कर्मियों ने बताया कि ड्राइवर और हेल्पर को हिरासत में ले लिया गया है और मृतक के परिवार के बयानों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। परिजनों ने बताया कि हरजीत सिंह पत्नी और 3 बच्चों को पीछे छोड़ गए। उनके अचानक निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, जबकि मीडिया जगत में भी गहरा शोक पसरा हुआ है।
