अमृतसरः भाजपा और शिरोमणि अकाली दल के गठजोड़ को लेकर कई बार चर्चाएं छिड़ी है। वहीं 2027 में होने वाले विधानसभा सभा चुनावों में दोनों के गठजोड़ की चर्चाएं जोरों पर हैं। हालांकि दोनों पार्टियों के नेताओं की ओर से गठजोड़ से इंकार किया जा चुका है। लेकिन अब नावलटी चौंक पर पोस्टर लगे है, जिसमें भाजपा और शिरोमणि अकाली दल के सांझा चुनाव चिन्ह का पोस्टर लगा है और दोनों पार्टियों की ओर से मनसीरत द्वारा लोगों को नव वर्ष की बधाई दी जा रही है।
इस सांझे चुनाव चिन्ह को लेकर लगे पोस्टर से एक बार फिर से राजनीति गरमा गई है। बता दें कि दोनों पार्टियों में 2020 में गठजोड़ टूट गया था। जिसके बाद दोनों पार्टियों ने 2022 में अकेले विधान सभा चुनाव लड़े थे और दोनों को अलग-अलग चुनाव लड़ने पर काफी नुकसान हुआ था। ऐसे में एक बार फिर से दोनों पार्टियों के गठजोड़ की चर्चाएं चल रही है। वहीं अब नावलिटी चौंक पर दोनों पार्टियों के सांझे चिन्ह लगा पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है।
दरअसल, युवा नेता मनसीरत ने अकाली दल और भाजपा को बधाई देने वाले पोस्टर लगाए, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। अकाली दल-भाजपा फिर से करीब? अमृतसर में लगे संयुक्त पोस्टरों ने सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि संयुक्त पोस्टरों को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अमृतसर में इस पोस्टर से राजनीति गरमा गई है। जहां नव वर्ष पर बधाई के संदेश को लेकर लगे पोस्टर को लेकर एक बार फिर से नई चर्चा छिड़ गई है।