बठिंडाः बस स्टैंड के पास साझे मोर्चे ने रोड जाम कर दिया। दरअसल, दिव्यांग मोर्चे द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में अंगहीन समुदाय के लोग पहुंचे। मामले की जानकारी देते हुए साझे दिव्यांग मोर्चे के नेता ने बताया कि वह काफी समय से सरकार से मांग कर रहे हैं कि जो दिव्यांग लोग अपाहिज हो चुके हैं, उनकी पेंशन 1500 रुपए बढ़ाकर 5000 रुपए की जाए।
उन्होंने कहा कि 2016 में एक्ट कानून पास हुआ था उसे लागू किया जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को लोन मुहैया कराया जाए और अंगहीनों को निजी और सरकारी बसों में किराया मुफ्त किया जाए। इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन उनकी सुनवाई नहीं करता और डीसी साहब उनसे आकर मांग पत्र नहीं लेते तो आने वाले दिनों में कोई दिव्यांग व्यक्ति आत्मदाह कर सकता है। ऐसे में अगर किसी की मौत हो जाती है तो उसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।