मोहाली। गांव सोहाना में चोरों ने एक सुनार के घर में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने लाखों रुपये की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। चोरी तब हुई जब घर के सभी सदस्य डेराबस्सी में अपने एक रिश्तेदार के घर जगराते (धार्मिक कार्यक्रम) में गए हुए थे। रविवार सुबह करीब 6 बजे परिवार जब घर लौटा, तो उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे के ताले टूटे हुए हैं और पूरा घर बिखरा पड़ा है। परिवार यह नजारा देखकर हक्का-बक्का रह गये।
वारदात सीसीटीवी में कैद
घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह चोरी की पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में दो चोर हुड्डी (hoodie) पहने हुए दिखाई दे रहे हैं, जो घर में घुसते और सामान की तलाश करते नजर आ रहे हैं।
मकान मालिक ने बताया पूरा घटनाक्रम
घर के मालिक संदीप बग्गा ने बताया कि वह ड्राइवर का काम करते हैं, जबकि उनके भाई की सुनियार की दुकान है। शनिवार रात को वह अपने पिता पवन कुमार, मां सुनीता रानी, पत्नी और बच्चों के साथ डेराबस्सी में रिश्तेदार के घर जगराते में गए थे। उन्होंने बताया कि सुबह घर लौटने पर ताले टूटे मिले और सारा सामान बिखरा पड़ा था। जब उनकी मां सुनीता रानी को चोरी की जानकारी मिली, तो वह घबराकर बेहोश हो गईं। परिवार ने उन्हें तुरंत फेज-6 स्थित अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
1.70 लाख नकद और 10 लाख के जेवर चोरी
संदीप बग्गा के अनुसार, चोर करीब 1.70 लाख रुपये नकद और लगभग 10 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। घर में रखे कीमती कागजात और अन्य सामान भी बिखरा पड़ा था।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
परिवार का कहना है कि उन्होंने सुबह 7 बजे ही सोहाना पुलिस स्टेशन को चोरी की सूचना दे दी थी। इसके बावजूद, पुलिस दोपहर 1 बजे के बाद मौके पर पहुंची। इस देरी को लेकर परिवार और स्थानीय लोग पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगा रहे हैं। फिलहाल, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर ली है और आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।
इलाके में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद गांव सोहाना में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि इलाके में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस की गश्त और कार्रवाई बेहद कमजोर है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।