लुधियाना। जिले के एक STERLING RESORT से जेवरात व लाखों रुपये से भरा बैग चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां, पूरी घटना मैरिज पैलेस में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई जब मैरिज पैलेस में समारोह चल रहा था और भारी संख्या में मेहमान मौजूद थे। इसी भीड़ का फायदा उठाकर एक अज्ञात व्यक्ति जेवरात व लाखों रुपये से भरा बैग चुराकर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि बैग में नकद पैसा भी रखा हुआ था।
CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी बेहद शातिर तरीके से आसपास नजर रखता है और मौका मिलते ही बैग उठाकर वहां से निकल जाता है। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
लड़की के पारिवारिक सदस्य का आया बयान
लड़की के पारिवारिक सदस्य पारीक शर्मा ने मामले संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि बैग में लड़की की ज्वैलरी के अलावा लड़के लिए बनाए गए गहने और परिवार के अन्य सदस्यों के गहने भी थे। इसके अलावा बैग में फंक्शन के पैसे व शगुन के पैसे थे।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।