लुधियानाः महानगर में कारोबारियों को धमकाकर रंगदारी वसूलने वाले गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है। ताजा मामला ताजपुर रोड के प्रख्यात ज्वैलर के साथ गैंगस्टर अमृत दालम ग्रुप के नाम पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। ज्वैलर को व्हाट्सएप पर पुर्तगाल के विदेशी नंबर से आई कॉल में कारोबारी को एक करोड़ी रुपए की फिरौती की मांग की है। आरोपी ने फिरौती ना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। इस मामले को लेकर ज्वैलर ने थाना डिवीजन-7 की पुलिस को शिकायत दे दी है।
जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल, ज्वैलर सचिन वर्मा निवासी विश्वकर्मा नगर ताजपुर रोड ने बताया कि उनका ताजपुर रोड और राहों रोड पर गोल्ड ज्वैलरी की शोरूम है। 4 दिसंबर की शाम उनके व्हाट्सएप नंबर पर विदेशी नंबर से कॉल आई।
कॉल करने वाले ने खुद को अमृत दालम ग्रुप का सदस्य बताते हुए सीधे धमकी दी। फोन करने वाले ने कहा, “एक करोड़ तैयार रख, नहीं तो तुझे और तेरे परिवार को खत्म कर देंगे। जांच अधिकारी रणधीर सिंह के अनुसार शुरुआती जांच में कॉल पुर्तगाल के नंबर से की गई होने की पुष्टि हुई है। नंबर की लोकेशन और यूजर की डीटेल ट्रेस करने के लिए साइबर टीम को लगाया गया है। हालांकि अभी तक कॉल करने वाले की पहचान नहीं हो पाई है।