मोहालीः पंजाब में बीते दिन से हो रही बारिश, तेज आंधी और तूफान के चलते कई जगहों पर घटनाएं होने के मामले सामने आए है। वहीं एयरपोर्ट रोड पर स्थित सीपी-67 मॉल के बाहर लोहे के बड़े पोल अचानक से गिर गए। जानकारी के अनुसार लोहे की शटरिंग के बड़े पोल अचानक से सड़क की तरफ गिर गए। सड़क पर खड़ी 8 से 10 गाड़ियां इसकी चपेट में आ गई और गाड़िया क्षतिग्रस्त हाे गई। हादसे में गनीमत ये रही कि जिस समय ये हादसा हुआ उस समय वहां पर कोई व्यक्ति नहीं था या कोई व्यक्ति गाड़ी में नहीं बैठा था।
अगर ऐसा होता तो किसी की जान भी जा सकती थी। हादसे के बाद मॉल के कर्मचारियों ने तुरंत वहां से पोल हटाने का काम शुरू किया और उसके बाद वहां से गाड़ियां हटाई गई। वहीं ट्राइसिटी में तेज बहाव नाले से निकलने की कोशिश में एक जीप बह गई। वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस भी जांच में जुट गई है। पुलिस ने आसपास के इलाके में जीप को खोजने के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि जयंती की राव नदी के तेज बहाव में एक आफ-रोडिंग के लिए माडिफाइड सफेद रंग की जीप बह गई।
यह घटना कुछ ही मिनटों में वहां मौजूद लोगों के बीच दहशत फैलाने वाली बन गई। वीडियो के अनुसार नाला उस समय पूरे उफान पर था और लोग बहाव के शांत होने का इंतजार कर रहे थे। तभी एक सफेद जीप वहां पहुंची और नाले को पार करने का प्रयास करने लगी। आसपास खड़े लोग चालक को रोकने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह नहीं रुका। जीप कुछ दूरी तक आगे बढ़ी, लेकिन तेज बहाव में चालक का संतुलन बिगड़ गया और देखते ही देखते गाड़ी नाले में बह गई। जिसके बाद कुछ दूरी पर जीप पलटी खाकर सीधी हो गई और उसके सवार एक व्यक्ति बाहर निकल गया।