मोहालीः शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने इस्तीफा देने का एलान किया है। पिछले दिनों सिंह साहिबान ज्ञानी रघबीर सिंह की ओर से सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट के बाद यह फैसला लिया गया है। वहीं दूसरी ओर हरजिंदर धामी के इस्तीफे को लेकर जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के इस्तीफे पर ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सोशल मीडिया पर कहा कि हरजिंदर सिंह धामी का इस्तीफा दुखद है।

शिरोमणि अकाली दल में पंथ परंपराओं और शिष्टाचार के ज्ञान के बिना, 5 या 7 नेता अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति के दौरान एक व्यक्ति की राजनीति को जीवित रखने के लिए पंथिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है। पंथक सोच के प्रतिपादकों को अपमानित कर बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है या फिर इस तरह दबाव बनाया जाता है कि व्यक्ति खुद ही किनारा करने को मजबूर हो जाए। हे अकाल पुरुख! अपने गुरु पंथ संस्थानों पर प्रेमपूर्ण हाथ रखें।