फरीदकोटः शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से फरीदकोट के गुरुद्वारा खालसा दिवान में धार्मिक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में संगत ने हिस्सा लिया। समारोह में विशेष रूप से श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज पहुंचे। सिंह साहिब ने सिख संगत से शब्द गुरु से जुड़ने की अपील की।
उन्होंने संगत को गुरुओं द्वारा दिए गए सिद्धांतों पर चलने और आपसी भाईचारे की साझेदारी मजबूत करने पर जोर दिया। हमें केवल दिखावे के सिख नहीं बनना चाहिए, बल्कि अपने अंदर भी सिखी पैदा करनी चाहिए। उन्होंने संगत से गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें सालाना शहीदी शताब्दी समारोह में शामिल होने की भी अपील की।
उन्होंने धर्म परिवर्तन के बारे में कहा कि आने वाले एक साल के भीतर आप देखेंगे कि इस दिशा में क्या-क्या बदलाव आते हैं। फरीदकोट पहुंचकर उन्होंने कहा कि फरीदकोट शहर शेख फरीद जी के चरण स्पर्श प्राप्त पवित्र धरती है, यहां आकर उन्हें बड़ा सुकून मिला।