अमृतसरः श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने सिख बुद्धिजीवों और सिख पंथक शख्सियतों के साथ मीटिंग की। जिसमें पंथक और सुखबीर बादल के मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान उन्होंने कनाडा में हिंदू मंदिर विवाद को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
इस दौरान सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि मंदिर पर किसी भी तरह का कोई हमला नहीं हुआ है, मंदिर के बार सिर्फ झड़प हुई है। जो की निंदनीय है। कहा कि सिख कभी भी किसी धार्मिक स्थलों पर हमला नहीं कर सकता। एक 1 नवंबर 1984 में सिखों पर नरसहार किया गया था, इस दौरान गुरुद्वारा साहिबों पर जरूर हमले हुए थे।
दूसरी तरफ एयर इंडिया एयरलाइन मुलाजिमों की ओर से सिखों को कृपाण न ले जाने के दिए आदेशों पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय सविधान के अनुसार सिखों को सिख चिन्ह पहनने की इजाजत दी गई है। जो आदेश एयरइंडिया की ओर से दिए गए है वह निंदनीय है।