अमृतसरः श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज द्वारा आज अहम मुद्दों को लेकर श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय में प्रेस वार्ता की गई। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वे 15 मार्च से लगातार विभिन्न गांवों में जाकर धर्म प्रचार कर रहे हैं और गुरदासपुर क्षेत्र में वे विशेष रूप से ध्यान दे रहे हैं, वहां पर वह धर्म प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान उनके द्वारा संगत को सुझाव दिया जा रहा है कि एकजुट होकर धर्म प्रचार किया जाए।
वहीं पंथ के बड़े प्रचारक, सिख संस्थाओं और पंथों को भी साथ लेकर धर्म प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से सिख योद्धाओं या सिख इतिहास को लेकर फिल्में बन रही हैं और कई बार उस पर विवाद भी उठता है। इसे लेकर 2 मई को श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय में एक विशेष बैठक बुलाई जा रही है, जिसमें सिखों पर बन रही फिल्मों के संबंध में विचार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि गुरु के सिद्धांतों के अनुसार कोई भी व्यक्ति अकाल तख्त साहिब में आकर अपना पक्ष रख सकता है। वहीं भाई रंजीत सिंह ढंडरियां वाले के मुद्दे पर कहा कि यदि भाई रंजीत सिंह ढंडरियां वाले अकाल तख्त साहिब में आकर अपना पक्ष रखना चाहते हैं तो उनका पक्ष भी अवश्य सुना जाएगा। लंबे समय से लंबित पड़े सिख मुद्दों पर भी जल्द बैठक करके विचार-विमर्श किया जाएगा।