पंचकूला में हाई लैवल कमेटी में नहीं शामिल होंगी दोनों जत्थेबंदिया, मीटिंग में होगी अगली रणनीति तय
पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के साथ पीएम मोदी की मुलाकात को लेकर किसानों का आया बयान
मोहालीः पंजाब के किसानों द्वारा लगातार शंभू और खनौरी बॉर्डर पर शांतिमय ढंग से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। जहां किसानों द्वारा पंचायती बैठक में अगली रणनीति तय की जाएगी। वहीं सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को उठाने के लिए केंद्र से पंजाब को आदेश जारी किए गए थे, लेकिन किसानों ने डल्लेवाल को वहां उठाने नहीं दिया। पंधेर ने कहा कि पंजाब की 3 करोड़ जनता ने जब पंजाब को शांतिमय ढंग से बंद करके दिखाया तो सरकारें पीछे हट गई।
हमारा आंदोलन ना तो पंजाब सरकार के खिलाफ है और ना ही हरियाणा सरकार के खिलाफ हमारा आंदोलन केंद्र सरकार के खिलाफ है। पंचकूला में आज हो रही सुप्रीम कोर्ट की हाई पॉवर की मीटिंग को लेकर पंधेर ने कहा कि हमारी दोनों जत्थेबंदियों ने निर्णय लिया कि वह इस मीटिंग में शामिल नहीं होंगे। वहीं मेडिकल सेवाएं लेने से जगजीत डल्लेवाल ने मना कर दिया है। पंधेर ने कहा कि खनौरी बॉर्डर पर 4 जनवरी होने जा रही बड़ी महापंचायत दिल्ली सरकार को हिला कर रख देंगी। इस मीटिंग में अगली रणनीति को लेकर फैसले लिए जाएंगे। इस दौरान भारी मात्रा में किसानों को बॉर्डर पर पहुंचने की अपील की गई है।
दूसरी ओर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ को लेकर किसानों का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल, नए साल के पर्व पर दिलजीत दोसांझ ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की थी। पीएम मोदी के साथ दिलजीत की मुलाकात को लेकर किसानों का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री के पास पंजाबी गायक से मुलाकात करने का समय है।
हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर की फैमिली और तैमूर से भी पीएम मोदी ने मुलाकात की थी, जिसके बाद वह बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार से मुलाकात भी कर चुके है। किसानों का कहना है कि कि दूसरी ओर पिछले 11 महीनों से किसान धरने पर बैठे हुए है, उन्हें मिलने का समय नहीं दिया जा रहा। किसानों के मुद्दे पर देश की मीडिया से पीएम मोदी बात नहीं कर रहे और ना ही आदिवासियों से या किसानों से वह बात कर रहे है।