बटालाः पंजाब पुलिस द्वारा लगातार गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस की जग्गू भगवानपुरिया गैंग के गैंगस्टर के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायल आरोपी की पहचान मानिक निवासी छेहरटा के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए डीआईजी बॉर्डर रेंज के अधिकारी ने बताया कि मानिक के साथ बटाला पुलिस की गांव कुड़ियालां बटाला के पास हुई। आमने-सामने हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने के कारण गैंगस्टर मानिक घायल हो गया।
पुलिस ने उसे काबू कर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि 2 नवंबर को बटाला के डेरे रोड पर जसजीत उर्फ दीपां को खोकहर पैलेस के सामने 5 अनजान व्यक्तियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले की जांच करते हुए पहले ही 2 गैंगस्टर को पुलिस ने काबू कर लिया था। वहीं इस मामले की कार्रवाई करते हुए एसएसपी बटाला, एसपीडी और डीएसपी ने टीमें बनाकर आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी थी।
इस दौरान पुलिस को गैंगस्टर मानिक को लेकर गुप्त सूचना मिली थी कि वह गांव कुड़ियालां के पास है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और मानिक को काबू करने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस को देखकर आरोपी ने पुलिस पर गोली चला दी। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से मानिक घायल हो गया और पुलिस ने उसे काबू कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच जारी है। वहीं, इस मामले को लेकर डीआईजी बॉर्डर रेंज ने बताया कि जसजीत उर्फ दीपां की हत्या भी जग्गू भगवानपुरिया गैंग और डोनी बल गैंग की आपसी गैंगवार का ही नतीजा है। पुलिस जांच में सामने आया है कि मानिक के खिलाफ 307 के पहले ही 2 मामले दर्ज है। आरोपी को जग्गू के विदेश में बैठे गुर्गे अमृत दालम और केशव आदेश जारी कर रहे थे।