लुधियानाः ताजपुर रोड स्थित जग्गी चिकन कॉर्नर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां चिकन कॉर्नर के कर्मियों द्वारा सरेआम गुंडागर्दी के आरोप लगे है। पीड़ितों ने आरोप लगाए है कि ताजपुर रोड पर जग्गी चिकन कॉर्नर अवैध रूप से लोगों को शराब परोसता है और आए दिन नशे में धुत लोग सड़क पर शोर-शराबा व गाली-गलौज करते हैं।
पीड़ितों ने कहा कि मोहल्ला निवासियों ने घटना की शिकायत कई बार चिकन कॉर्नर के मालिक को की है, लेकिन वह इस मामले को हल करने की बजाए खुद ही उनके साथ झगड़ा करने लग जाता है। पीड़ित धर्मवीर ने बताया कि आज सुबह साढ़े 9 बजे एक शराबी उसके घर के बाहर उल्टियां कर रहा था, जब उसने इसकी शिकायत चिकन कॉर्नर पर की तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर हथियारों से हमला कर दिया।
धर्मवीर ने बताया कि जब उसकी पत्नी और बेटा बचाव के लिए आगे आए तो उक्त हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया। पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिसके बाद घटना की शिकायत पुलिस को दी गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी कहा कि दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है। जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
