पठानकोटः पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी की अब छोटे बच्चों पर पैनी नजर बनाई हुई है। वहीं आईएसआई अब छोटे बच्चों के खुफिया जानकारी हासिल कर रही है। इस मामले करो लेकर पठानकोट पुलिस ने 15 वर्षीय बच्चे को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। वह पिछले एक साल से पाकिस्तान में आईएसआई के संचालकों को भारतीय जानकारी मुहैया करवा रहा था। सूत्रों के अनुसार इस बच्चे के अलावा, पंजाब में अन्य बच्चे भी हैं जो आईएसआई से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने पंजाब के विभिन्न पुलिस स्टेशनों को सूचित कर दिया है। मामले की जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी।
जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर नाबालिग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान की एजेंसी के साथ नाबालिग संपर्क में था और उन्हें भारत की महत्वपूर्ण जानकारी सांझा कर रहा था। इस दौरान नाबालिग टेरेर मॉड्यूल की एजेंसियों को खुफिया जानकारी दे रहा था। बच्चे से कुछ फोन बरामद हुए है, जिसमें सूचनाएं सांझी करने के सबूत मिले है, जिसे देख पुलिस खुद हैरान रह गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यंग बच्चों को पाक एजेंसियों द्वारा पहले चैट पर बात की जाती है।
जिसके बाद उन्हें हथियार मुहैय्या करवाए जाते है और कुछ ऑफर और लालच भी दिए जाते है। वहीं बच्चों को आ रही मुश्किलों के बारे में जानकारी ली जाती है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए नाबालिग के पिता का पहले ही निधन हो चुका है। बच्चे को शक है कि उसके पिता का जम्मू-कश्मीर में मर्डर हुआ है। पुुलिस जांच में सामने आया है कि बच्चे के पिता का कोई मर्डर के सबूत नहीं मिले है। वहीं बच्चा पाकिस्तान एजेंसी के ट्रैप में फंस गया और उन्हें भारती की महत्वपूर्ण सूचनाएं दे रहा था।
इस दौरान पुलिस को बच्चे के फोन से कुछ लोकेशन सांझा की गई मिली है। पुलिस ने बताया कि नाबालिग वहां के टेरेर मॉडयूल के संपर्क में आ गया था। नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के दौरान बॉर्डर एरिया के कुछ बच्चे भी उनके संपर्क में है। इस मामले को लेकर अन्य पुलिस थानों को अलर्ट कर दिया गया है। जांच में सामने आया है कि बच्चा 9 वीं कक्षा का छात्र है और पिछले एक साल से पाक एंजेसियों के संपर्क में था।