मोहाली: जिले के कस्बा नवां गरांव में irrigation विभाग ने अवैध बिल्डिंगो पर बड़ी कार्रवाई करते हुए डिचे चलाई है। यह कार्रवाई पटियाला नदी के किनारे लोगों द्वारा बनाए गए अवैध फार्महाउसों और घरों पर हुई है। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स एवं मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण हटाया गया।
इस मामले में जानकारी देते हुए ड्रेन अधिकारी ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार पटियाला में राऊ नदी के किनारों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया है। नोटिफिकेशन के तहत कोई भी पानी के बहाव को नही रोक सकता। जिसके मद्देनजर नाजायज उसारियां को तोड़ा गया है। जिनमें अवैध फार्महाउस, घर और कमर्शियल अवैध निर्माण शामिल है।
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि माइनिंग विभाग के अधिकारी अपनी कार्रवाही कर रहे है। जिसके तहत पुलिस पार्टी मौजूद है और माहौल शांतिपूर्वक बना हुआ है।