मोहाली : पंजाब में लगातार पुलिस अधिकारियों के तबादलें किए जा रहे है। वहीं जारी सूची के मुताबिक एक बार फिर से IPS अफसरों के तबादले किए गए हैं। सूची में 2 अधिकारियों के नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि कदम राज्य में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने और प्रशासनिक सुधारों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। सरकार ने विजिलेंस के चीफ डायरेक्टर जी नागेश्वर राव पद से हटा दिया है। जी नागेश्वर 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

उनकी जगह अब एसपीएस परमार को विजिलेंस ब्यूरो के चीफ की जिम्मेदारी दी गई है। लगभग दो महीने पहले ही जी नागेश्वर ने विजिलेंस के चीफ डायरेक्टर के तौर पर ज्वाइन किया था। ऐसे में इतने कम समय में ही बड़ा फेरबदल कर सुरिंदर पाल सिंह परमार को विजिलेंस चीफ डायरेक्टर बनाया गया है। सुरिंदर पाल सिंह परमार 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। आईपीएस सुरिंदर पाल सिंह परमार पहले एडीजीपी, लॉ एंड ऑर्डर पंजाब के पद पर तैनात थे। देखें लिस्ट