IPS कुलदीप चहल और हरकमलप्रीत खख को मिली अहम जिम्मेदारी
चंडीगढ़ः पंजाब सरकार द्वारा लगातार पुलिस अधिकारियों के तबादलें किए जा रहे है। वहीं आज जारी सूची के मुताबिक 9 आईपीएस और एक पीपीएस अधिकारी का तबादला किया गया। वहीं पुलिस अधिकारी वरुण शर्मा को पटियाला में एसएसपी के पद पर तैनात किया गया।
इसी के चलते आईपीएस कुलदीप चहल को डीआईजी टेक्नीकल सर्विस पंजाब नियुक्त किया गया। विजीलेंस ब्यूरो के पूर्व डायरेक्टर वरिन्द्र कुमार को स्पेशल डीजीपी स्टेट ह्यूमन राइटस कमिशन तथा हरकमलप्रीत सिंह खख को एआईजी एनआरआई तैनात किया गया है। देखें लिस्ट