अमृतसर: पंजाब में बढ़ती नशे की लत को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयास के चलते पंजाब पुलिस को फिर एक बड़ी सफलता हासिल हुई है, जिसके चलते पुलिस ने नशे की खेप सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि नशे के खिलाफ चल रही लड़ाई के दौरान सीमा पार से नशा तस्करी के नेटवर्क के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए सीआईए स्टाफ-1, अमृतसर पुलिस ने 3 नशा तस्करों को काबू करके 2 किलो हेरोइन बरामद की है।
सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी विभिन्न सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल कर पाकिस्तान स्थित ड्रग तस्करों से संपर्क करके ड्रोन के जरिए ड्रग की खेप मंगवाते थे। उन्होंने कहा कि सीआईए स्टाफ-1 की टीम को सूत्रों से सूचना मिली थी कि गिरफ्तार आरोपियों ने नशीले पदार्थों की एक बड़ी खेप भेजी है।
पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए योजना बनाकर तीनों आरोपियों को भक्तावाला के पास दाना मंडी अमृतसर के इलाके से गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार थे। प्रारंभिक पूछताछ के बाद आरोपियों का स्प्लेंडर मोटरसाइकिल व हेरोइन जब्त कर ली गई है। पुलिस ने पाकिस्तान स्थित ड्रग तस्कर और उन लोगों की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी है, जिनको गिरफ्तार किए गए लोगों ने ड्रग की खेप पहुंचानी थी।
