अमृतसरः स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल और काउंटर इंटेलिजेंस ने इंटरनेशनल ड्रग मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक खुफिया ऑपरेशन के दौरान आरोपियों के कब्जे से 40 किलो हेरोइन की खेप बरामद की है। बरामद हुई हेरोइन की कीमत इंटरनेशनल मार्किट में 2 अरब 80 करोड़ रुपए बताई जा रही है। मामले की जानकारी देते हुए डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस को इनपुट मिले थे कि नशा तस्करों का एक गिरोह हेरोइन की बड़ी खेप लेकर पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई करने की फिराक में है।
पकड़े गए चारों आरोपी मोगा जिले के कोट इसेखान गांव के रहने वाले हैं। आरोपियों के कब्जे से 40 किलो उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए आंकी जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इन तस्करों ने एक शातिर और आदतन नशा तस्कर के निर्देशों पर यह खेप इकट्ठा की थी। पुलिस के मुताबिक, इस हेरोइन को पंजाब के विभिन्न जिलों और ठिकानों पर सप्लाई किया जाना था। पुलिस अब इस गिरोह के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज (पिछले और अगले संपर्कों) की जांच कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि यह खेप कहां से आई और इसे कहां भेजा जाना था।
बॉर्डर रेंज होने के कारण, पुलिस इस मामले में सीमा पार संपर्कों की भी बारीकी से जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि हेरोइन की यह बड़ी खेप ड्रोन या अन्य माध्यमों से सरहद पार से मंगवाई गई हो सकती है। इस संबंध में अमृतसर के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल) थाने में FIR दर्ज कर ली गई है। पंजाब पुलिस ने दोहराया है कि वे राज्य से ड्रग नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। DGP गौरव यादव का कहना है कि, हम नशा तस्करी के पूरे सप्लाई चेन को ध्वस्त करने के लिए काम कर रहे हैं। पंजाब में ड्रग माफियाओं के लिए कोई जगह नहीं है।