अमृतसरः जिले के रंजीत एवेन्यू स्थित एक जिम में अंतरराष्ट्रीय बॉडीबिल्डर अमन के साथ मारपीट हुई है। पीड़ित अमन के अनुसार, जिम के हिस्सेदारी को लेकर हुए विवाद के दौरान उसकी मांगेातर ने उसके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की। अमन का आरोप है कि मारपीट में उसकी पगड़ी उतर गई और उसके बाल भी खींचे गए। इस घटना में उसे चोटें आईं। पूरी घटना जिम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। अमन ने कई अंतरराष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग पुरस्कार अपने नाम किए हैं। बॉडी बिल्डर अमनदीप सिंह ने कहा कि वह प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर है, और वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर है। मैंने पिछले साल ओलिंपियन जिम बनाना शुरू किया था। इस दौरान मेरा एक केस चल रहा था।
वकील ने मुझे कहा कि अपने नाम पर कोई प्रॉपर्टी मत लेना। कोई बिजनेस नहीं करना। इस वजह से मैंने अपना सारा बिजनेस और फ्लैट मंगेतर के नाम पर लिया था। मेरा तलाक का केस चल रहा था। 5 नवंबर को मैं उसे जीत गया। इस दौरान मैंने 2 फ्लैट खरीदे, वह भी अपने मंगेतर के नाम पर किए। बॉडी बिल्डर ने कहा कि वह मनप्रीत को 2015 में मिला था, उसी वक्त उसका तलाक हो गया था। तब उसने अमेरिकन डायवोर्स लिया था। अब 2025 में इंडियन तरीके से भी तलाक ले लिया। तब मनप्रीत ने भी कहा था कि मेरा तलाक हो गया है। मैंने कभी डायवोर्स पेपर के बारे में नहीं पूछा, अब पता चला कि इसने तलाक ही नहीं लिया है। मैंने उसके परिवार को भी बताया कि यह मेरी इज्जत नहीं कर रही है। मैंने पुलिस को भी शिकायत कर दी है।
बॉडी बिल्डर ने कहा कि मैंने ओलिंपियन जिम का प्रोजेक्ट शुरू किया तो वकील के कहे अनुसार अपने नाम पर नहीं किया। उस दौरान मैंने मंगेतर को एज ए पार्टनर रख लिया। जिम मैं पैसे की 100% इन्वेस्टमेंट मेरी है। ढाई करोड़ रुपया लगाया है। लोन भी लिया है। सारा पैसा मेरे अकाउंट से गया है। हर चीज का रिकॉर्ड है। मैंने सिर्फ शो करने के लिए इसके नाम पर 500 रुपए के स्टांप पर टेंपरेरी पार्टनरशिप की डीड बनाई थी। जैसे ही मैं केस जीत गया तो मैंने इसे कहा कि प्रॉपर्टी वाला सारा पेपरवर्क मेरे नाम पर वापस किया जाए। पिछले 6–8 महीने से इसके मन में लालच आ गया।
बॉडी बिल्डर का कहना हैकि वह समझ गई कि सारे पेपर उसके नाम पर हैं। वह सोचने लगी कि जिम का काम भी चल रहा है। उसने स्टाफ को अपने प्रभाव में लेना शुरू कर दिया। जिम की सेल्स मैनेजर है, जो अकाउंट का भी काम करती है। पिछले 3 महीने से जिम में लॉस हो रहा था। जब मैंने इसकी इन्वेस्टिगेशन की तो देखा कि हर महीने 2-3 लाख का अकाउंट में फर्क आ रहा था। पैसे की घपलेबाजी की जा रही थी। सब चीजों के मेरे पास प्रूफ हैं। आज तक भी मैं अकाउंटेंट मैडम को कई बार मैसेज कर चुका हूं कि मुझे पिछले 3 महीने का पूरा रिकॉर्ड दिया जाए लेकिन कुछ नहीं दिया गया। 7 दिसंबर का टाइम दिया था कि सुबह आकर सारे अकाउंट का हिसाब दे दूंगी। उस दिन अकाउंटेंट हरप्रीत मेरी पेपर पार्टनर मनप्रीत को लेकर आ गई। इन्होंने मुझे उलझाना शुरू कर दिया।
बॉडी बिल्डर ने कहा कि इस दौरान दोनों ने मुझे उकसाना शुरू कर दिया कि अकाउंट का हिसाब तू नहीं ले सकता। जो भी नफा-नुकसान होगा, हम खुद देख लेंगे। इस दौरान मैं अपने ऑफिस के बाहर अपनी नेम प्लेट लगा रहा था। पहले किसी की नेम प्लेट नहीं थी। ऑफिस भी पहले बंद पड़ा था। इस दौरान इन्होंने कारपेंटर को धमकी देनी शुरू कर दी कि अगर नेम प्लेट लगाओगे तो मैं तुम्हारे खिलाफ केस कर दूंगी। जेल भिजवा दूंगी। इस दौरान मैं आ गया। मेरी जिम की मैनेजर हरप्रीत ने मेरी वीडियो बनानी शुरू कर दी।
बॉडी बिल्डर ने कहा कि मेरे जिम और मेरे परिसर में मेरी ही वीडियो बनाई जा रही है। मैंने फोन पकड़ लिया। ये दोनों ने पहले ही सारी प्लानिंग कर रखी थी। मेरे जिम में सारे सीसीटीवी वॉयस रिकॉर्डिंग वाले हैं। इन्होंने पहले वॉयस रिकॉर्डिंग बंद कर दी। मैं फोन पर बात कर रहा था, इन्होंने मेरे ऑफिस में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर दिया।
