बठिंडाः कुछ दिन पहले अपनी थॉर गाड़ी में हेरोइन के साथ पकड़ी गई सीनियर महिला कांस्टेबल को आज कोर्ट में पेश किया गया था। इस दौरान पुलिस ने उसकी रिमांड की मांग की थी जिस पर न्यायालय ने महिला कांस्टेबल की 2 दिन की अतिरिक्त रिमांड मंजूर की है। जब महिला कांस्टेबल को पेश किया गया तब कोर्च के चारों ओर भारी संख्या में पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
पुलिस ने उन्हें दूसरे राउंड से दूर ले जाकर मीडिया से बचाया और अदालत में पेश किया। एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि महिला कांस्टेबल का साथी बलविंदर सिंह अभी भी फरार है। उसके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है। उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, यह जानकारी एसपी सिटी नरेन्द्र सिंह ने मीडिया को दी।
Insta Queen महिला Constable का बढ़ा Remand
https://t.co/3jB84yZFpC#ShraddhaKapoor #ArrestKarishma #KiaraAdvani #CMStalinInNilgiris pic.twitter.com/FPMaaoUALj
— Encounter India (@Encounter_India) April 6, 2025
आपकों बता दें, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और बठिंडा पुलिस की टीम ने सीनियर महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर को सिरसा को जोड़ती बठिंडा की बादल रोड पर तब पकड़ लिया था जब वह अपनी थार में हेरोइन सप्लाई करने जा रही थी। ये थार उसने 20 दिन पहले ही खरीदी थी। जब पुलिस ने उसकी गाड़ी रोकी तो वो पहले कर्मचारियों को धमकाने लगी और जब बात नहीं बनी तो भागने लगी। हालांकि, टीम ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो गियर बॉक्स से 17.71 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। लेडी कॉन्स्टेबल मानसा में तैनात थी। मगर, वर्तमान में बठिंडा पुलिस लाइन से भी अटैच की गई थी।