लुधियानाः क्राइम की वारदातों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने Influencer कार्तिक बग्गन हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई करते इंचार्ज साआईए स्टाफ अवतार सिंह और इंचार्ज स्पेशल सेल नवदीप सिंह तथा एसएचओ दरेसी की अगुवाई में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
स्वप्न शर्मा ने बताया कि 23 अगस्त 2025 को रात लगभग 10:45 बजे, कार्तिक बग्गन की सुंदर नगर, में ICICI बैंक चौक के पास अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली। जिसके बाद शिकायतकर्ता के बयान पर FIR नंबर 80 तिथि 24 अगस्त 2025 के तहत BNS की धाराओं 103, 109, 3(5) और आर्म्स एक्ट की धाराओं 25, 27 के अंतर्गत पुलिस स्टेशन दरेसी में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचनाओं का उपयोग कर अमनदीप सिंह उर्फ़ सैम और गुरविंदर सिंह उर्फ़ गौतम को मामले के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस की 3 विशेष टीमों ने हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गोवा सहित 5 राज्यों में मुख्य आरोपियों का पीछा किया। जिसके बाद उन्हें महाराष्ट्र के हज़ूर साहिब नांदेड़ में हिरासत में लिया गया। 10 सितंबर 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर लुधियाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को नांदेड़ साहिब, महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया।