अमृतसरः भारत के राजगीर में खेले गए पुरुषों के एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर 8 साल बाद खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ भारत ने ना केवल अपना चौथा एशिया कप खिताब जीता, बल्कि अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले FIH हॉकी वर्ल्ड कप के लिए सीधी क्वालिफिकेशन भी हासिल कर ली। फाइनल मैच में भारतीय टीम ने शुरुआत से ही हावी रहकर विरोधी टीम को कोई बड़ा मौका नहीं दिया।
भारतीय खिलाड़ियों के अटैक और डिफेंस दोनों मजबूत रहे, जिस कारण दक्षिण कोरिया सिर्फ एक ही गोल कर सकी। भारतीय टीम की इस जीत ने देशभर के हॉकी प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ा दी। भारतीय टीम अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची तो खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। परिवार के सदस्यों और चाहने वालों ने खिलाड़ियों का फूल मालाओं और झंडों के साथ सम्मानित किया।
अवसर पर खिलाड़ियों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2017 के बाद फिर से एशिया कप जीतना बेहद गर्व की बात है। उन्होंने भरोसा जताया कि अगले वर्ल्ड कप में 50 साल का इंतज़ार खत्म कर भारत कप अपने नाम करेगा। इस दौरान खिलाड़ियों ने पंजाब के बारिश पीड़ित इलाकों के लिए भी अपनी सहानुभूति दिखाई। उन्होंने कहा कि टीम और खिलाड़ी हर संभव प्रयास करेंगे कि बारिश पीड़ित परिवारों की मदद की जाए। इस शानदार जीत के साथ भारत ने ना केवल एशिया में अपनी धमक बनाई है, बल्कि वर्ल्ड कप के लिए भी नई उम्मीदें जगा दी हैं।