पठानकोटः कोटली इलाके में पिछले 3 दिनों से भारतीय सेना के एक जवान के लापता होने के कारण माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। 3 अप्रैल को भारतीय सेना में शामिल हरपिंदर सिंह अपने गांव जगतपुर जट्टां से अपनी मोटरसाइकिल की मरम्मत करवाने के लिए निकले थे, लेकिन कोटली नहर के पास उनकी मोटरसाइकिल मिली, जो कि टूटी हुई थी।
जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि कई हरपिंदर नहर में गिर गए होंगे और इसी के चलते सेना की टीमें और पुलिस की टीमें लगातार कोटली नहर पर उनकी तलाश कर रही हैं। सदर थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि भारतीय सेना में कार्यरत हरपिंदर सिंह लापता है और उसकी मोटरसाइकिल कोटली नहर के पास मिली है। उन्होंने बताया कि उसके बाद हमारी टीम लगातार हरपिंदर की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है और जैसे ही हरपिंदर की तलाश पूरी होगी, अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।