पठानकोट। नए साल के मद्देनज़र भारतीय जवानों व पंजाब पुलिस ने संयुक्त सर्च अभियान चलाया। साथ पठानकोट पुलिस ने पंजाब–हिमाचल सीमा और एयरबेस से सटे संवेदनशील इलाकों में सर्च अभियान चलाया गया। ऑपरेशन के दौरान पुलिस और सेना के जवानों ने इलाके में पैदल गश्त की। अभियान का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर पूरी तरह नजर रखना और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
नए साल की आमद को लेकर जहां पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियों की ओर से सुरक्षा पुख्ता की जा रही है। वहीं पठानकोट जो की अति संवेदनशील जिला है जिसके एक तरफ भारत पाक सरहद व दूसरी तरफ जम्मू व हिमाचल की सीमा लगती है जिसके चलते पठानकोट पुलिस की ओर से सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए पठानकोट के साथ लगते राज्यों हिमाचल व जम्मू पुलिस के सहयोग के साथ अलग-अलग जगह पर नाकाबंदी कर सर्च अभियान चलाए जा रहे हैं उसी कड़ी के तहत आज पंजाब हिमाचल बॉर्डर पर स्थित पठानकोट सिविल एयरपोर्ट व एयर बेस के साथ लगते इलाके में पूर्ण तौर पर नाकाबंदी की गई और अलग-अलग जगह पर सर्च भी चलाया गया ताकि किसी तरह का कोई भी शरारती आंसर किसी वारदात को अंजाम न दे सके।
इस बारे में जानकारी देते हुए पठानकोट पुलिस अधिकारी ने बताया कि नए साल को देखते हुए सुरक्षा पुख्ता की गई है। एयरबेस के साथ लगते इलाकों में नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। पंजाब जम्मू बॉर्डर पंजाब हिमाचल बॉर्डर वह भारत पाक सरहद के साथ लगते इलाकों पर सुरक्षा पुख्ता की गई है। पुलिस फोर्स भी बढ़ाई गई है। नाकाबंदी अलग-अलग जगह पर की जा रही है ताकि किसी तरह कि किसी भी हरकत पर नजर रखी जा सके।
