फिरोजपुरः जिले के गुरु हर सहाय से बड़ी खबर सामने आई है, जहां 18 वर्षीय युवक ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार युवक ने जहरीली दवा पीकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान मानक चलाना पुत्र विनोद कुमार चलाना के रूप में हुई है। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है।

पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा हैकि देर रात युवक ने जहरीली दवा पीकर जीवन लीला समाप्त कर ली। परिवार के सदस्यों का कहना है कि उसे गली के कुछ लोग कार धोने से रोकते थे और कुछ दिन पहले गली के कुछ लोगों ने इस संबंध में किसी दफ्तर में उसकी शिकायत भी की थी।
जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उसका काम बंद करवा दिया था। काम बंद होने के कारण वह परेशान रहने लगा और उसने रात को जहर वाली दवा पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस मौके पर परिवार के सदस्यों ने प्रशासन से मांग की है कि जिनके कारण उनके युवक बेटे की मौत हुई है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
