मोहालीः जिले के बाकरपुर में सरपंची चुनाव जीत हासिल करने के बाद लोगों में देर रात जश्न मनाया गया। जीत की खुशी में घर में जश्न के दौरान 3 हवाई फायर किए गए। इस घटना की वीडियो भी सामने आई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यक्ति द्वारा हवाई फायर किए जा रहे है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन ले लिया है। बताया जा रहा है कि रणजीत नामक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।
Punjab News: सरपंची चुनाव में जीत की खुशी में व्यक्ति ने किए हवाई फायर, मामला दर्ज#PunjabNews #RadhikaApte #RadhikaApte #RadhikaApte pic.twitter.com/nBqWOOUEjC
— Encounter India (@Encounter_India) October 17, 2024
