होशियारपुरः जिले के अवैध कब्जो को लेकर आज इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट ने कार्रवाई की है। जहां इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट ने कार्रवाई करते हुए दुकानों द्वारा अवैध रूप से किए गए कब्जों को ध्वस्त कर दिया। दुकानदारों को जब इस कार्रवाई के बारे में पता चला तो वह तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान दुकानदारों में कार्रवाई को लेकर रोष पाया गया।
इस मौके पर दुकान नंबर 20 पर लंबे समय से काम कर रहे सौरव शर्मा ने बताया कि आज इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट वालों ने उनकी दुकान के बाहर रखा सामान उठा लिया। उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले ही इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के किसी अधिकारी ने उन्हें फोन कर कहा था कि यह सामान उठा लो, लेकिन सौरव शर्मा ने कहा कि सामान उठाने में कुछ समय लगेगा और उन्हें समय दे दिया जाए।
इसके बावजूद आज सुबह इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट ने कार्रवाई करते हुए उनके साथ-साथ पास की अन्य दुकानों के बाहर रखा सामान भी उठा लिया। इस मौके पर जब संजीव कालिया, सुपरिंटेंडेंट इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि पहले इन दुकानदारों को नोटिस दिया गया था, लेकिन नोटिस के बावजूद भी इन लोगों ने अवैध कब्जे नहीं हटाए। इसी के चलते आज उनकी टीम द्वारा अवैध कब्जों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई।