पठानकोट। पंजाब में बाढ़ आने के बाद मान सरकार की ओर से शुरू की गई “जिसका खेत, उसकी रेत” योजना किसानों के लिए एक राहत प्रदान करने के लिये दी गई थी। लेकिन वहीं पठानकोट से रेत के नाम पर कुछ लोग अपने खेतों से जमकर खनन करवा रहे हैं।
आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से राज्य में खनन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है और अब राज्य में आई बाढ़ के कारण राज्य सरकार ने “जिसका खेत, उसकी रेत” स्कीम का घोषणा किया है, लेकिन कुछ लोग रेत के नाम पर अपने खेतों में जमकर अवैध खनन कर रहे हैं और कुछ लोग इसका फायदा उठाकर गलत तरीके से अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं।
कुछ ऐसी ही तस्वीरें जिले के मीरथल इलाके में देखने को मिलीं, जहां चक्की नदी में जेसीबी मशीन से धरती की खुदाई की जा रही थी। जब इस बारे में अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से इनकार कर दिया, लेकिन जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि नदी में कोई व्यक्ति इस तरह की घटना को अंजाम दे रहा है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।