पठानकोट। ‘जिसका खेत उसकी रेत’ स्कीम के आड़ में अवैध माइनिंग का मामला सामने आया है। जहां, स्कीम के आड़ में पठानकोट के रावी दरिया के साथ लगते सहारनपुर इलाके में अवैध माइनिंग हो रही। मामले संबंधी जानकारी मिलने पर पुलिस ने चार पोकलेन मशीन और एक जेसीबी मशीन कब्जे लिया है। बताया जा रहा है कि अवैध माइनिंग करने वाले मौके से हुए फरार हो गये। पुलिस ने मशीनों को कब्जे में लेकर कारवाई शुरू कर दी है।
जहां एक तरफ ‘जिसका खेत उसकी रेत’ स्कीम के तहत खेतों से सिर्फ रेत निकाली जा रही है ताकि किसान अपनी जमीनों को उपजाऊ बना सकें वहीं जिले के रावी दरिया के साथ लगता इलाका सहारनपुर जहां पर रात के अंधेरे में जेसीबी वह पोकलेन जैसी बड़ी-बड़ी मशीनों के साथ नाजायज माइनिंग को अंजाम दिया जा रहा है और सहारा इस जिसका खेत उसकी रेत का लिया जा रहा है। जमीनी हकिकित कुछ और ही है इस बात का खुलासा बीती रात उस समय हुआ जब थाना तारागढ़ पुलिस की ओर से माइनिंग विभाग के सहयोग के साथ जब सहारनपुर इलाके में छापा मारा गया तो वहां पर खेत रेत की आड़ में नाजायज माइनिंग की जा रही थी और पुलिस ने चार पोकलेन मशीन व एक जेसीबी कब्जे में लिया है। इस बात का खुलासा थाना तारागढ़ के प्रभारी अंग्रेज सिंह ने किया।
थाना प्रभारी ने कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सहारनपुर इलाके में नाजायज माइनिंग की जा रही है जब माइनिंग विभाग के सहयोग के साथ छापेमारी की गई तो वहां पर जिसकी खेत उसकी रेत के आड़ में माइनिंग माफिया की ओर से नजायज माइनिंग की जा रही थी जिसके चलते चार पोकलेन मशीन वह एक जेसीबी काबू की है। फिलहाल वहां पर माइनिंग कर रहे लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।