मोहालीः पंजाब में प्रशासनिक स्तर पर लगातार तबादलें किए जा रहे है। वहीं आज जारी आदेशों के मुताबिक 3 आईएएस अधिकारियों के तबादलें किए गए। जिसमें डीके तिवारी, कमल किशोर यादव और वरुण रूजम शामिल है। इससे कुछ दिन पहले भी बड़े स्तर पर पुलिस अधिकारियों के तबादलें किए गए थे।