नवांशहरः बंगा के बस अड्डे पर I-20 चालक ने स्कॉर्पियों में सवार नौजवानों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। लोगों के अनुसार 5 नौजवानों को गोलियां लगी है। हालांकि बहराम थाने के प्रभारी राकेश कुमार द्वारा किसी के मरने की पुष्टि नहीं की जा रही, लेकिन लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि एक युवक की मौत हो गई है।
दरअसल, बंगा सिटी थाना से कुछ दूरी पर एक कार स्कॉर्पियो का पीछा कर रहे दूसरे कार पर सवार नौजवानों ने बंगा बस अड्डे पर पहुंचते ही ताबड़ तोड़ गोली चला दी। जिससे स्कॉर्पियो पर करीब 16 से 17 गोलियां चलाई गई। गाड़ी में 5 नौजवान सवार थे। सभी पांचों नौजवान को गोली लगी सभी जख्मी की पहले गुरु नानक मिशन अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उन लोगों की हालत गंभीर होने के कारण डीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया गया ।
पुलिस इस घटना की जांच में जुटी मौके पर सीआईए स्टाफ भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लेने में जुट गई है। मौके पर दुकानदारों ने बताया कि ताबड़तोड़ गोली चली है। घटना को अंजाम देने के बाद गोली चलाने वाले आई 20 कार सवार मौके से फरार हो गए। वहीं व्यक्ति ने बताया कि वह दुकान पर मौजूद था। इस दौरान अचानक बाइक के पटाखे चलने जैसी आवाजे आनी शुरू हो गई। व्यक्ति ने बताया कि घटना के दौरान उसके पास महिलाएं मौजूद थी।
तभी बस स्टैंड की ओर से आ रही गाड़ियां फंस गई और उसके बाद लगातार गोलियां चलने की आवाज शुरू हो गई। व्यक्ति ने कहा कि लगातार गोलियां चलाने के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए। इस दौरान लोग डर गए और कोई स्कॉर्पियों में सवार व्यक्तियों को किसी ने पहले बाहर नहीं निकाला। लेकिन बाद में पुलिस कर्मी मौके पर आया और उसने गाड़ी में सवार घायलों को बाहर निकाला। जिसके बाद वह घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में ले गया। घटना केे बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है।