अमृतसरः ढाब इलाके में देर रात एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट में व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया। पीड़ित पत्नी ने बताया कि वह अपने पति के साथ मोमोज खाने गई थी। इस दौरान कुछ अज्ञात नौजवान आए और उसके साथ गलत टिप्पणियां करने लग पड़े।
इस पर पति ने विरोध किया और उनकी वीडियो बनाना शुरू कर दी, मामला और उलझा गया। जब पति उन लोगों के साथ मामला सुलझाने के लिए अपने दोस्तों के साथ गया तो अज्ञात व्यक्तियों ने पति को घेर लिया और मारपीट कर दी। जिससे उसका पति घायल हो गया। वहीं घायल की दादी ने कहा कि पूरे शहर में डर का माहौल है। उन्होंने मांग की कि घटना में शामिल 7-8 नौजवानों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
थाना डी डिवीजन के पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। जांच के बाद ही इस घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने जोर दिया कि इस तरह के हिंसक विवादों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।